पिथौरागढ़ में दिल्ली-देहरादून से महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल

 पिथौरागढ़ :  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। यहां पर इनके रेट देहरादून व दिल्ली से भी अधिक महंगे हो गए हैं। 31 मार्च को पेट्रोल 79 पैसे व डीजल 08 पैसे की वृद्धि देखी गई। गुरुवार को 102.11 व डीजल 95.42 रुपये पहुंच गया। वहीं, बुधवार को पेट्रोल 101.32 रुपये प्रति लीटर व डीजल 94.62 प्रति लीटर बिका। प्रदेश की राजधानी देहरादून में गुरुवार को डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 100 .37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101 रुपये 81 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल 93 रुपये 7 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी से पहाड़ में ट्रांसपोर्टेशन लागत बढऩे लगी है। इसका असर खाद्यान्न, सब्जी समेत अन्य जरूरी वस्तुओं पर भी पड़ रहा है। पिथौरागढ़ में सब्जी पीलीभीत और हल्द्वानी मंडी से आती है। डीजल मूल्य बढऩे से ट्रकों का भाड़ा बढ़ गया है। जिससे सब्जी के मूल्यों में दुकानदारों ने भी बढ़ोतरी कर दी है। जिले के लोगों ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों की विशेष भौगोलिक परिस्थितयों को देखते हुए पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में रियायत दिए जाने की मांग की है। नैनीताल: बीते 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 78 पैसे और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की वद्धि दर्ज की गई। हल्द्वानी में पेट्रोल 99.41 पैसे और डीजल 93.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बीते दस दिनों में नौ दिन तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। 21 मार्च को हल्द्वाानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। वहीं 22 मार्च को हल्द्वानी में डीजल के दाम में 0.81 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी और पेट्रोल की कीमत में 0.67 पैसे प्रति लीटर कीमत बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जिसके बाद हल्द्वानी में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर डीजल की कीमतों 87.38 रुपये प्रति लीटर व पेट्रोल 93.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। तब से एक दिन 24 मार्च को छोड़ कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *