सीएम धामी पहुंचे मां पूर्णागिरी के दरबार, पत्नी के साथ किए दर्शन

चम्पावत : दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार चम्पावत विधानसभा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम ने दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह मां पूर्णागिरि के दर्शन किए। वह पत्नी गीता धामी के साथ सुबह करीब पांच बजे टनकपुर से मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की।वापसी में वह मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। नवरात्र का पहले दिन होने के चलते धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों को पहुंचे है। इस दौरान सीएम के साथ विधायक कैलाश गहतोड़ी, डीएम विनीत तोमर, एसपी देवेंद्र पिंचा, एसडीएम हिमांशु कफलटिया आदि ने भी दर्शन किए। पूरे कुमाऊं में नवरात्रि पर दुर्गा मंदिरों व शक्तिपीठों पर भारी भीड़ लगी हुई है।चैत्र नवरात्र इस बार पूरे नौ दिन के होंगे। ज्योतिषी डा. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक सूर्योदय काल 6:05 बजे से पूर्वाह्न 11:50 बजे तक शुभ मुहूर्त में घट स्थापना कर सकते हैं। शनिवार को पहले दिन माता शैलपुत्री का पूजन होगा। नौ अप्रैल को दुर्गाष्टमी, 10 अप्रैल को रामनवमी होगी। नवरात्र में कालीचौड़ मंदिर में नवाह ज्ञान यज्ञ होगा। लक्ष्मीनारायण मंदिर हिम्मतपुर मल्ला में श्रीमद भागवत कथा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *