देहरादून। भारत की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ईवी कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक ने आज त्योहारों के लिए अपना सबसे बड़ा ओला सीज़न से बॉस शुरू किया। इस अभियान के अंतर्गत एस1 पोर्टफोलियो 49,999 रुपये की न्यूनतम राशि में उपलब्ध हो रहा है। साथ ही, कंपनी ने 37,000 रुपये तक के फेस्टिव बेनेफिट्स की घोषणा भी की है, जिनमें हाईपरचार्जिंग क्रेडिट्स, मूवओएस+ अपग्रेड, एक्सेसरीज़ पर एक्सक्लुसिव डील और केयर+ के साथ कई आकर्षक ऑफर शामिल हैं।
कंपनी आज से अपने बॉस अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित बेनेफिट्स प्रदान करेगी। बॉस के दौरान मूल्यः ओला एस1 एक्स 2 किलोवॉट घंटा का मूल्य 49,999 रुपये से शुरू (सीमित स्टॉक के लिए), बॉस के दौरान डिस्काउंटः एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट एस1एक्स 2 किलोवॉटघंटा पर 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, एस1 पोर्टफोलियो पर 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट। बॉस के दौरान वॉरंटीः 7,000 रुपये मूल्य की 8 साल/80,000 किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी निशुल्क। बॉस के दौरान फाईनेंस ऑफरः चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये तक के फाईनेंस ऑफर। बॉस के दौरान बेनेफिट्सः 6,000 रुपये मूल्य का मूवओएस$ अपग्रेड निशुल्क; 7,000 रुपये मूल्य के हाईपरचार्जिंग क्रेडिट निशुल्क।
इस अवसर पर भाविश अग्रवाल, चेयरमैन एवं एमडी ने कहा, हम इन त्योहारों पर सभी ऑफरों के साथ बॉस शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। यह ईवी खरीदने का सबसे अच्छा समय है। बॉस हमारी अब तक की सबसे बड़ी फेस्टिव पेशकश है, जिसके साथ हम अपना रुम्दकप्ब्म्।हम मिशन आगे बढ़ा रहे हैं और देश में ईवी का विस्तार कर रहे हैं। सबसे बड़े डिस्काउंट, सबसे अच्छी डील्स और आकर्षक फाईनेंसिंग ऑफरों के साथ यह महंगे पेट्रोल वाहनों को पीछे छोड़ते हुए ईवी के विस्तार के लिए सबसे अच्छा समय है।
ओला इलेक्ट्रिक द्वारा एस1 के विस्तृत पोर्टफोलियो में आकर्षक मूल्यों में छह उत्पाद पेश किए जा रहे हैं, जो अलग-अलग रेंज की जरूरतों को पूरा करता है। प्रीमियम पेशकश एस1 प्रो और एस1 एयर की कीमत क्रमशः ₹1,34,999 और ₹1,07,499 है, जबकि मास मार्केट पेशकशों में एस1एक्स पोर्टफोलियो क्रमशः ₹74,999, ₹87,999 और ₹101,999 में उपलब्ध है।