देहरादून। भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज रियलमी 14एक्स 5जी पेश किया। यह इसके स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में अत्याधुनिक स्मार्टफोन है। रियलमी 14एक्स 5जी में सेगमेंट का पहला आईपी69 डस्ट एवं वॉटर रज़िस्टैंस और मिलिटरी-ग्रेड शॉक रज़िस्टैंस दिया गया है, जो 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है। इसमें सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसी विशेषताएं दी गई हैं।
रियलमी ने इस स्मार्टफोन के साथ किफायती मूल्यों में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाया है। रियलमी 14एक्स 5जी के लॉन्च के साथ यह ब्रांड मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में मुमकिन का दायरा बढ़ा रहा है।
रियलमी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम रियलमी 14एक्स 5जी लॉन्च करके उत्साहित हैं। यह किफायती मूल्य में मजबूती के पारंपरिक मानकों से बेहतर स्मार्टफोन पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उद्योग की अग्रणी आईपी69 रेटिंग 15,000 रुपये के मूल्य वर्ग में पेश करके हम शक्तिशाली बैटरी और अनेक इनोवेटिव फीचर्स लेकर आए हैं, जो रियलमी 14एक्स 5जी में यूज़र्स के लिए अतुलनीय अनुभव सुनिश्चित करते हैं। यह उन्हें एक बहुत टिकाऊ और भरोसेमंद स्मार्टफोन प्रदान करेगा। इसका डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर शक्तिशाली परफॉर्मेंस और सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जिसकी मदद से रियलमी 14एक्स 5जी उत्पादकता और मनोरंजन की भिन्न-भिन्न जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है। हमें विश्वास है कि हमारे पोर्टफोलियो का यह नया स्मार्टफोन युवाओं को बहुत पसंद आएगा और वो सभी दायरों को पीछे छोड़कर दुनिया की खोज करने में समर्थ बनेंगे।’’
रियलमी 14एक्स 5जी ड्यूरेबल स्मार्टफोन की आम अपेक्षाओं से बढ़कर बेहतरीन मूल्य में शानदार स्मार्टफोन पेश करने के रियलमी के अज़्म-ओ-हौसले का उदाहरण है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट दिया गया है, जो सुगम यूज़र अनुभव प्रदान करता है। इसके इनोवेटिव डायमंड डिज़ाईन की प्रेरणा क्रिस्टल और रत्नों से ली गई है। इसमें सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स हैं, जो रियलमी 14एक्स 5जी के यूज़र्स को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। यह चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी यूज़र्स और डिवाईस के बीच का इंटरैक्शन बहुत प्रभावशाली बना देगा। रियलमी 14एक्स 5जी तीन आकर्षक रंगों क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड में उपलब्ध होगा। इसका 6जीबी+128जीबी का वैरिएंट 14,999 रुपये में तथा 8जीबी+128जीबी का वैरिएंट 15,999 रुपये में रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनलों पर मिलेगा।