श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की

देहरादून और उत्तराखंड के छात्रों के लिए शीर्ष स्तरीय जेईई और नीट की तैयारी को आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है

देहरादून। श्री चैतन्या अकेडमी-इन्फिनिटी लर्न की पहल, जो उच्च स्तर पर परिणाम-आधारित शिक्षा प्रदान करने पर केंद्रित है, ने अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर की शुरूआत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में की है। यह विस्तार कंपनी के मिशन को दर्शाता है कि देहरादून और उत्तराखंड के सभी शहरों में छात्रों को कंपटीटिव एग्जाम जैसे की जेईई मेन, जेईई एडवांस और नीट की तैयारी उच्च गुणवत्ता के साथ कराई जा सके।

कंपटीटिव एग्जाम के लिए मजबूत शैक्षिक समाधानों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस टेस्ट प्रेप सेंटर की शुरुआत की गई है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि छात्रों को अब विश्व स्तरीय मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए अपने शहर को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। यह पहल उत्तर भारत में श्री चैतन्या अकेडमी की उपस्थिति को और मजबूत बनाती है। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड में छात्रों को अपने परिवार के साथ रहते हुए अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए जरूरी संसाधन और मार्गदर्शन देना है।

टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च पर, सुषमा बोप्पना, सीईओ एंड डायरेक्टर ऑफ श्री चैतन्या और इन्फिनिटी लर्न की को-फाउंडर ने कहा, श्री चैतन्या 40 सालों से महत्वाकांक्षी छात्रों के शैक्षिक सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रहा हैं। अपने इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए, हम देहरादून में अपना टेस्ट प्रेप सेंटर शुरू कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आईआईटी-जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन चाहने वाले प्रत्येक छात्र को आवश्यक सहायता मिले चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से हो। यह नया सेंटर एक बेहतर शिक्षण माहौल बनाने, छात्रों की सफलता के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने और देहरादून में शिक्षा के क्षेत्र में एक उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करने के हमारे दृष्टिकोण का प्रतीक है।

प्रेसवार्ता के दौरान उज्ज्वल सिंह, फाउंडिंग सीईओ ऑफ इन्फिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या ने कहा, “हम उत्तराखंड में छात्रों के लिए श्री चैतन्या की प्रभावी शिक्षण शैली को लाने के लिए उत्साहित हैं। व्यक्तिगत मार्गदर्शन, आधुनिक तकनीक और बुनियादों तथ्यों की स्पष्टता पर ध्यान देना हमारे शैक्षिक मॉडल में हैं, जो हमारे आदर्श वाक्य, ‘बच्चा सीखा की नहीं’ से प्रेरित है। हम देहरादून और आस-पास के छात्रों को उनके सपने हासिल करने, शैक्षिक संस्थानों में एडमिशन लेने, अपने और अपने परिवार के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद करने के लिए यहां हैं। यह विस्तार यह दर्शाता है कि हम हर छात्र को, चाहे वह कहीं भी हो, उनके अपने शहर में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

टेस्ट प्रेप सेंटर कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के लिए फाउंडेशन कोर्स के साथ-साथ जेईई और नीट उम्मीदवारों के लिए विशेष कोचिंग भी प्रदान करेगा। टेस्ट प्रेप सेंटर का लक्ष्य छात्रों को एक मजबूत शैक्षणिक आधार देना है, जो छात्रों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्राप्त कर राष्ट्रीय परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *