देहरादून डेस्क। जीएमवीएन ने केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा की बुकिंग शुरू कर दी है। तीर्थ यात्री heliservices.uk.gov.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। हेली सेवाओं के लिए पिछले वर्ष के ही नौ एजेंसियां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए एरो एयरक्राफ्ट और आर्यन एविएशन की सेवा उपलब्ध है जिसमें प्रतिव्यक्ति किराया 3875 रूपये है।
जबकि, फाटा से केदारनाथ के लिए चिप्शन एविएशन, पवन हंस, पिनेकल एयर व थंबी एविएशन सेवाएं दे रहे हैं, जिसमें प्रतिव्यक्ति किराया 2360 रूपये है। सिरसी से केदारनाथ के लिए एरो एयरक्राफ्ट, हिमालयन हेली और केस्ट्रल एविएशन की सेवा उपलब्ध है, जिसमें प्रति व्यक्ति किराया 2340 रूपये है। जीएमवीएन की वेबसाइट पर सभी का समय और किराया संबंधी जानकारी उपलब्ध है।
केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को प्रातः पांच बजे खोले जाएंगे। बाबा केदार की चल विग्रह डोली 14 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 15 मई को डोली रात्रि विश्राम के लिए गौरीकुंड पहुंचेगी और 16 मई की शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी।