
चम्पावत। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के तत्वाधान मे अंडर 16 जिला स्तरीय चंपावत जिले का क्रिकेट ट्रायल टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में लिया गया है। जिसमें 50 किक्रेट खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया।
सर्वप्रथम पंजीकरण करने वाले सभी खिलाड़ियों के आवेदन पत्रों और प्रमाण पत्र की जांच की गई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड से आए चंपावत जिले के नियुक्त सहसंयोजक अमित पांडे ने सभी खिलाड़ियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच की।
ट्रायल में सभी खिलाड़ियों को चयनकर्ताओ के द्वारा पूर्ण मौका दिया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी और विकेट कीपिंग का अपने कौशल दिखाया। खिलाड़ियों ने भी खेल मैदान पर खूब पसीना बनाया। ट्रायल में टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, बनबसा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से नियुक्त चंपावत जिले के संयोजक राहुल पवार की देखरेख में पूरा ट्रायल कराया गया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत इकाई को भंग करने के बाद जिले में ट्रायल सीएयू के द्वारा ट्रायल कराये जा रहे हैं। संयोजक राहुल पवार ने बताया है कि ट्रायल में चयन के बाद 15 खिलाड़ियों की सूची तैयार कर राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए भेजा जाएगा।
पूरा ट्रायल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की देखरेख में पूर्ण किया गया. चयनकर्ता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा नामित किया गया। इस अवसर पर मनोज टकवाल, हिमांशु चौहान, दीपक सेठी आदि मौजूद रहे