देहरादून। रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 15 टी लांच किया है। यह 50 मेगापिक्सल के फ्रंट और 50 मेगापिक्सल के रियर एआई कैमरा सेटअप वाला अपने सेगमेंट का एकमात्र स्मार्टफोन है। इसके अलावा, रियलमी 15टी में 7.99 मिमी की स्लीक बॉडी में 7000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो फ्लैगशिप ग्रेड की एमोलेड क्लैरिटी और एडवांस्ड ड्यूरेबिलिटी प्रदान करती है। रियलमी 15 टी अपने सेगमेंट का एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसके फ्रंट और रियर, दोनों में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह दोनों तरफ से शार्प और स्थिर इमेजिंग प्रदान करता है।