देहरादून डेस्क। उत्तराखंड में वर्ष 2021 में आज सर्वाधिक 1233 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। हालांकि आज 317 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या अब 6241 पर पहुंच गई है। आज तीन मरीजों की मौत हुई। अकेले देहरादून जिले में ही पौने छह सौ से अधिक मामले आने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है।
हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 589 संक्रमित, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, ऊधमसिंहनगर में 90 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में तीन, टिहरी गढ़वाल में 58, रुद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में छह, पौड़ी गढ़वाल में 50, चंपावत में चार, चमोली में 16, बागेश्वर में चार एवं अल्मोड़ा जिले से 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 107479 पहुंच गया है, जबकि 97644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 90.85 प्रतिशत है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दून में रात्रि कर्फ्यू का निर्णय लिया है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को चाहिए कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।