वैश्विक स्तर पर पहली बार, एयरटेल ने 36 करोड़ भारतीयों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम नि:शुल्क उपलब्ध कराया।

लगभग रु4,000 मूल्य वाले एडोबी के एआई आधारित टूल के साथ आसान और प्रभावी डिज़ाइन क्रिएशन, सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध

देहरादून। भारती एयरटेल अब अपने 36 करोड़ ग्राहकों को एडोबी एक्सप्रेस की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करा रही है। एडोबी एक्सप्रेस एक तेज़, आसान और हर तरह की डिज़ाइन जरूरतों को पूरा करने वाला एप है, जिसे अब पूरे भारत में एयरटेल के ग्राहक इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह ऐतिहासिक और अपनी तरह की पहली साझेदारी एयरटेल के सभी ग्राहकों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे वे हाई क्वालिटी वाली सोशल मीडिया एसेट्स, मार्केटिंग कंटेंट, शॉर्ट वीडियो और किसी भी प्रकार के डिज़ाइन को तेज़ी से और सहज तरीके से तैयार कर सकेंगे। लगभग रु4,000 मूल्य वाला एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम अब एक वर्ष के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा। इसके साथ एयरटेल के सभी ग्राहक अपनी रचनात्मक क्षमताओं को खुलकर अभिव्यक्त कर सकेंगे और पेशेवर स्तर का कंटेंट तैयार कर सकेंगे, चाहे उनका डिजाइनिंग का अनुभव किसी भी स्तर का हो।

एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एयरटेल के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें मोबाइल, वाईफाई  और डीटीएच ग्राहक शामिल हैं। ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप पर लॉग इन करके इस सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ शर्मा, सीईओ कनेक्टेड होम्स एंड डायरेक्टर मार्केटिंग, भारती एयरटेल ने कहा,“यह साझेदारी केवल तकनीक तक सीमित नहीं है। इसका उद्देश्य लाखों भारतीयों को अत्याधुनिक एआई टूल्स के माध्यम से सशक्त बनाना है, ताकि वे सृजन और नवाचार कर सकें। चाहे वह छात्र हो जो अपना पहला रिज़्यूमे बना रहा है, छोटा कारोबारी जो पोस्टर डिज़ाइन कर रहा है, या कोई कंटेंट क्रिएटर जो अपने फॉलोअर्स के लिए वीडियो एडिट कर रहा है, हम हर एयरटेल ग्राहक को खुद को व्यक्त करने के लिए आवश्यक टूल्स उपलब्ध कराना चाहते हैं। एडोबी एक्सप्रेस के साथ विश्वस्तरीय क्रिएटिव टूल्स अब लग्जरी नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए एक वास्तविकता बन गए हैं।” 

एडोबी डिजिटल मीडिया के प्रेसिडेंट डेविड वाधवानी ने कहा,“हम एडोबी एक्सप्रेस के माध्यम से हर व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे आसानी से कुछ भी बना सकें और अपनी अलग पहचान बना सकें। एयरटेल  के साथ साझेदारी करके हम भारत भर में लाखों लोगों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम निशुल्क उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *