रूद्रप्रयाग। दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भारी नुकसान हो रहा है। चमोली जिले के जोशीमठ लामबगड़ क्षेत्र में भारी अतिवृष्टि के कारण भारी नुकसान और जन हानि के खबर सामने आ रही है। रूद्रप्रयाग के बेलनी में पोखरी मार्ग पर एक पुस्ता ढह गया जिसमें उसके ऊपरी क्षेत्र के आवासीय भवनों को भारी खतरा पैदा हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण रूद्रप्रयाग बेलणी पुल से 50 मीटर आगे पोखरी मोटर मार्ग पर एक पुस्ता ढह गया जिस कारण उसके ऊपरी क्षेत्र में दो आवासीय भवनों को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सुरक्षित और सर्तक रहने के साथ ही मकानों को खाली करवाने को कहा। किन्तु लोगों के सामने समस्या यह है कि लोग जायें कहा?
सभासद सुरेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि आपदा प्रबंधन विभाग, नगर पालिका सहित जिम्मेदार विभाग घटना की सूचना मिलने के बाद भी एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहंुच पाये। बाद में पुलिस विभाग द्वारा पुस्ते में प्लास्टिक की पन्नी डालकर सुरक्षा की गई। लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से खतरा बरकरार है।