देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने न्यूज़ फैक्ट्री ई-मैग्जीन के वेबसाइट www.newsfactory.co.in का अपने कार्यालय सुभाष रोड, व्हाइट हाउस मैं शुभारंभ किया। वेबसाइट के शुभारंभ करते हुए श्री सतपाल महाराज ने न्यूज़ फैक्ट्री ईमैग्जीन के सभी सदस्यों को बधाई दिया और उन्होंने कहा “हमारे उत्तराखंड में समाचार के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करना बाकी है, मुझे उम्मीद है कि न्यूज़ फैक्ट्री परिवार अपने कर्मठ पत्रकारिता को आधार बनाकर सभी क्षेत्रों के समाचारों को अपने वेबसाइट पर लाएंगे और उत्तराखंड के जन-जन तक पहुंचाएंगे”
न्यूज़ फैक्ट्री ई मैगजीन के संस्थापक गौरव कांत जायसवाल ने कहा न्यूज़ फैक्ट्री परिवार की तरफ से मैं अपने सभी पाठकों का दिल की गहराई से धन्यवाद करना चाहता हूं. अब हमारे पाठक बस एक क्लिक में बैठे-बैठे उत्तराखंड की तमाम खबरें अपने फोन लैपटॉप आदि पर न्यूज़ फैक्ट्री ई-मैग्जीन के माध्यम से देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं। पत्रकारिता अगर जिम्मेदारी के साथ न की जाए तो बड़ी गलतफहमियां हो सकती है जो नागरिक, समाज और शासन सबके लिए नुकसान का कारण बन सकती है। पत्रकारिता और लोकतंत्र एक साथ चलते हैं। सच कहा गया है कि पत्रकारिता से लोकतंत्र जिंदा है। और मैं अपने सभी पाठकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं की न्यूज़ फैक्ट्री लोकतंत्र को जिंदा रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते रहेगा।
न्यूज़ फैक्ट्री की कार्यकारी संपादक स्वाति जोशी ने अपने सभी पाठकों का तहे दिल से शुक्रिया करते हुए कहा पाठकों का प्यार हमारी ताकत है , पाठकों का साथ हमारी शक्ति है , पाठक हैं तो हम हैं, पाठक हैं तो न्यूज़ फैक्ट्री परिवार है . साथ ही साथ उन्होंने अपने सभी टीम मेंबर्स का भी शुक्रिया किया जिन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत करके न्यूज़ फैक्ट्री को इस मुकाम तक लेकर आएं हैं।
इस अवसर पर न्यूज़ फैक्ट्री मैगजीन के टीम से स्वाति, महक, निकिता, वैभव एवं अमन मौजूद रहे।