नैनीताल। पर्यटन, सिचाई, लद्यु सिचाई, संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज क्लब में ललित कला अकादमी भारत सरकार तथा संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के सहयोग से नैनीताल क्लब मे राष्ट्रीय चित्रकला शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि पहुचकर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। महाराज ने लोनिवि, पर्यटन एवं सिचाई विभाग की 19 करोड 44 लाख 52 हजार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होने लोनिवि रामनगर-काशीपुर मार्ग के हल्दुवा थारी कन्दला मार्ग के पुननिर्माण एवं सुधारीकरण कार्य,रामनगर टान्सपोर्ट से तेलीपुरा चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण तथा रामनगर रिंग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौडीकरण व पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
अपने सम्बोधम मे महाराज ने कहा कि ललित कला अकादमी उत्तराखण्ड में शीघ्र स्थापित की जायेगी। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होने कहा हमे अपनी संस्कृति की पहचान देश विदेशों में देनी है ताकि यहां के कलाकारों को विश्व मे एक मंच मिल सके। उन्होने कहा हमे अपनी मूल संस्कृति को नही भूलना चाहिए। उन्होने कहा यह कार्यक्रम भारतरत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की स्मृति पर मनाया जा रहा है। महाराज ने पंडित की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें भी उनके आदर्शो पर चलना होगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के वाद्ययंत्र ढोल, दमाऊ को बढावा दिया जायेगा, ढोल दमाऊ हमारी विरासत है। उन्होने कहा कि प्रयास किया जायेगा कि गिनीश बुक मे इनका नाम दर्ज हो सके। उन्होने कार्यक्रम में चन्द्र सिह गढवाली व जयनन्द भारती को भी याद किया और कहा कि इन महान विभूतियों की संस्कृति को भी हमे बचाये रखना है।
महाराज ने कहा उत्तराखण्ड एक संस्कृति का हब है। हमें अपनी संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा बढावा देना है ताकि हमारे कलाकार अपनी पहचान के साथ-साथ हमारी संस्कृति का परचम पूरी दुनिया मे फहरा सकें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रान्तो से आये 25 कलाकारों को मंत्री द्वारा चित्रकला से सम्बन्धित सामग्री देकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कलाकार विभिन्न स्थानो पर जाकर वहां की संस्कृति को संजोकर संग्रहित करें ताकि हमारी विलुप्त हो रही संस्कृति एवं वाद्य यंत्र को पुनः जीवित किया जा सके। कार्यक्रम में ललित अकादमी के अध्यक्ष नंदलाल ठाकुर, प्रोफेसर डा रिचा कंबोज ने मंत्री सतपाल महाराज एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमिता रावत को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अध्यक्ष ललित अकादमी नंदलाल ठाकुर, प्रो0 डा0 रिचा कंबोज, महाप्रबन्धक केएमवीएम एपी बाजपेयी,प्रबंधक निदेशक नरेन्द्र सिह भण्डारी,जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, अधिशासी अभियन्ता रविन्द्र कुमार, मण्डल अध्यक्ष भाजपा आनंद बिष्ट, नीरज जोशी,महेश के साथ ही अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य उपस्थित थे।