अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रुप में मशहूर फिल्म डायरेक्टर व प्रोड्यूसर निर्भय चौधरी ने शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि निर्भय चौधरी ने विद्यार्थियों को फिल्म से जुड़ी कई बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरणों संबंधित जानकारी भी साझा की। मध्य प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले निर्भय चौधरी ने कहा कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। सामाजिक और आर्थिक उन्नति का माध्यम फिल्में होती हैं। संयोजन विभाग अध्यक्ष मनीषा उपाध्याय का रहा। वहीं संचालन डॉ. संतोष कुमार गौतम ने किया तो समन्वय सी. कुलश्रेष्ठ का रहा। इस दौरान डॉ. शगुफ्ता परवीन, विकास वर्मा, पवन, मुख्तार, ज्योति, शताक्षी, दीपक चौधरी, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।