फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा पौधरोपण किया गया। सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय में पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पार्कों की बाह्य सीमा पर हैज के एक हजार पौधे रोपने का अभियान संपन्न किया। इस पौधरोपण अभियान में विद्यालय के सेवादार रामकृपाल, सभी अध्यापकों और सतबीर पवार, प्राध्यापिका मनीषा एवम शिवनाथ का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य ने बताया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने से पर्यावरण शुद्ध होता है, पौधे विषैले पदार्थों, कणों, विषैली गैसों और तत्वों को अवशोषित कर लेते है और फ्रेश वायु प्रदान करते हैं। फरीदाबाद देश के सर्वाधिक प्रदूषित नगरों में सम्मिलित है इसलिए यहां पौधरोपण का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। हम सभी को शुद्ध जल और वायु प्राप्त करनी है तो घर में विशेष उत्सवों जैसे वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मोत्सव एवम प्रसन्नता के अवसरों पर पौधरोपण को पारिवारिक परंपरा बनाना होगा। उपहार में भी पौधों का आदान प्रदान करना होगा ऐसा करने से पौधों के प्रति हमारा अटैचमेंट बढ़ेगा और हम प्रकृति से जुड़ेंगे। पौधरोपण करने से प्रदूषण में कमी भी होगी और जलवायु परिवर्तन की गति भी धीमी हो जायेगी। ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों से भी अधिक से अधिक पौधरोपण कर के बचा जा सकता है। प्राचार्य मनचंदा ने पौधरोपण में बढ़ चढ़ कर सहायता करने के लिए अपने अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ का बहुत बहुत स्वागत करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन पौधों को भी अपनी संतान की तरह लालन पालन करना पड़ता है तभी ये पौधे बड़े होकर वृक्ष बन कर मानवता की सेवा बहुमूल्य एवम उपयोगी वस्तुएं प्रदान कर के करते हैं । प्राचार्य मनचंदा ने सहयोग के लिए रामकृपाल का विशेष अभिनंदन किया।