रुद्रप्रयाग। पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग की सभी शाखाओं से सम्बन्धित निरीक्षण के दूसरे दिन आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा सर्वप्रथम जिला नियंत्रण कक्ष का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली गई, डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली कॉल्स पर एमडीटी के माध्यम से थाना एवं हाईवे पेट्रोल वाहनों के रिस्पांस की जानकारी ली गई। नियंत्रण कक्ष में रखे अभिलेखों, रजिस्टरों का निरीक्षण कर इनको अपटूडेट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुराने अभिलेखों का विनष्टीकरण किए जाने हेतु यथोचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कनेक्टिविटी से सम्बन्धित समस्याओं को दुरुस्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरांत पुलिस दूरसंचार शाखा एवं वर्कशॉप का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निष्प्रयोज्य किए जाने वाले बैटरी एवं अन्य उपकरणों की रिपोर्ट प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। संचार शाखा में नियुक्त कार्मिकों की उपलब्धता एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय का निरीक्षण करते हुए नियुक्त कार्मिकों एवं उनके कार्य आवंटन की जानकारी ली गई। स्थानीय अभिसूचना इकाई से सम्बन्धित अभिलेखों एवं रिकॉर्ड्स का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन संचालित होने वाले पोर्टल तथा सत्यापन से सम्बन्धित जानकारी ली गई। पासपोर्ट एन्क्वायरी एवं सत्यापन से सम्बन्धित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अभिसूचना संकलन को प्रभावी बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से प्राप्त होने वाली भ्रामक पोस्ट इत्यादि पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।किये गये निरीक्षण से सम्बन्धित शाखाओं के कार्मिकों का सम्मेलन लेकर समस्याएं पूछी गई। किसी के द्वारा कोई समस्या नहीं रखी गई है। वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षु विमल रावत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्रीमती अनुराधा डबराल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पंकज कोठियाल, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह सहित इन शाखाओं में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।