मातम में बदलीं होली की खुशियां, बनबसा में दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

 बनबसा : होली के दिन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। चंपावत जिले के बनबसा में हुड्डी नदी में नहाते समय दो नाबालिग बंच्चो की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों और पुलिस ने नदी से निकालकर दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद से स्वजनाें में कोहराम मचा हुआ है।शुक्रवार सुबह करीब 08.45 बजे वियोम चंद सोराड़ी पुत्र त्रिलोक चंद सोराड़ी निवासी भजनपुर बनबसा और रितेह बटोला पुत्र महेंद्र बटोला उम्र 17 वर्ष निवासी निकट बैंक ऑफ बड़ौदा समीप बनबसा दोनो नहाने के लिए हुडडी नदी गए थे । नहाते समय दोनों अचानक गहरे पानीे में डूबने लगे। बच्चों के डूबने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों नाबालिगों को पानी से बाहर निकाला। जिसके बाद 108 की मदद से दोनो को टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा उनहे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद दोनों बच्चो के परिजन भी पहुंच गए हैं, जिनका रो रोकर बुरा हाल है । होली पर्व के दिन ऐसी ह्रदय विदारक घटना के बाद क्षेत्र मे शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *