हल्द्वानी : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित चार दिवसीय 37वीं मध्य प्रदेश युवा वैज्ञानिक महोत्सव में हल्द्वानी की बेटी डा. श्रुति भट्ट को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया। प्रतियोगिता में देश भर से विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने अपने शोध कार्य का प्रस्तुतीकरण किया था।हल्द्वानी के जज फार्म निवासी डा. श्रुति भट्ट एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के भौतिक विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डा. तारा भट्ट की बेटी हैं। डा. श्रुति भट्ट ने पंतनगर विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस के उपरांत कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी जबलपुर इंस्टिट्यूट से मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस किया है। वर्तमान में पीएचडी वेटनरी साइंस में शोध कार्य पंडित दीनदयाल कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी मथुरा से कर रही है।यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड उनके शोध विषय थेरपेयूटीसी एफ्फिकेसीय ऑफ ओसीमम संचतुम एंड टिनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया फॉर एक्यूट हेपेटाइटिस इन यंग पर किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। बेटी की उपलब्धि पर एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है। डा. श्रुति ने बताया कि मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के तत्वाधान में ये आयोजन हुआ था।