बागेश्वर: जिला मुख्यालय से लगे अड़ौली गांव में पानी के लिए हाहाकर मचा हुआ है। गांव का एक मात्र नौला में पानी कम हो गया है। इससे 25 परिवार के सामने जल संकट गहराने लगा है। इसके अलावा जानवरों के लिए पानी ढोना भारी पड़ रहा है। लोगों ने सरकार से उपेक्षा का आरोप लगाया है।ग्रामीणाों का कहना है कि गर्मी शुरू होते ही गांव का एकमात्र नौला सूखने लगा है। उसमें पानी कम होने लगा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। अब गांव के 25 परिवार के साथ जानवरों के लिए पानी का संकट गहराने लगा है। ग्रामी नौले की साफ-सफाई के साथ रखरखाव करती है। इसके बाद भी पानी सूखने लगा है। होली में लोगों ने किसी तरह कपड़े धोए। पिछले 15 दिन से परेशानी और बढ़ गई है।अड़ौली को पानी जखेड़ा योजना से मिलता है। जिसमै कई बार पानी नहीं आता है। महिला नौला सिमिति ने चेतावनी दी है अगर पानी समस्या सुलझाई नहीं गई तो सभी महिलाएं आंदोलन करेंगी। जल संस्थान में धरना दिया जाएगा।जरूरत पड़ी तो जिलाधिकारी कार्यालय में धरना भी देंगे। नौला सिमिति की अध्यक्ष बसंती, रावल सचिव सुनीता रावल, कमला रावल दीप्ती पांडे बीना, राधा, सरस्वती, कविता, उमा कोरंगा, हेमा जोशी आदि ने पानी की समस्या दूर करने की मांग की है। इधर, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी ने कहा कि पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी।