देहरादून। आज दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैम्पस, पौंधा, देहरादून में आयोजित देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं अमित लोढ़ा, आईपीएस के साथ अशोक कुमार की पुस्तक खाकी में इंसान पर एक सार्थक और जन उपयोगी परिचर्चा हुई, जिसका संचालन श्रीमती अनुपमा खन्ना ने किया। परिचर्चा में पीपल फ्रेंडली, पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग, समाज और पुलिस की सार्थकता सम्बन्धी सवालों एवं मुद्दों पर भी चर्चा हुई।