देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पशुपालन मंत्री एव सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार के विधायक सौरभ बहुगुणा आज उत्तराखंड सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने के उपरांत पहली बार अपने गृह क्षेत्र सितारगंज पहुंचे। यहां शक्तिफार्म में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये सौरभ बहुगुणा ने कहा की वह प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर रखने के लिए संकल्पित रहेंगे। उन्होंने कहा की वह एक खास धन्यवाद अपने विधानसभा क्षेत्र सितारगंज की सम्मानित जनता का करना चाहता हैं। जिन्होंने उन्हे एक बार फिर ना सिर्फ भारी मतों से विजयी बनाया बल्कि हर सुख दुख की घड़ी में उनका साथ दिया। उन्होने कहा की बड़े सपनों को अकेले पूरा नहीं किया जा सकता। उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है तो उसमें सब की सहभागिता की जरूरत सर्वाधिक है। इस स्नेह, उत्साह और हौसले के साथ हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कार्यक्रम मे भाग ले रहे लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा की उन्हे उत्तराखंड के मंत्री के तौर पर पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये एक नया अध्याय है, जिसके रचैता आप और हम हैं। पशुपालन मंत्री के तौर पर उनकी मुख्य जिम्मेदारी ग्रामीण इलाकों के पशु पालकों की सभी समस्याओं को दूर करने की होगी। कोशिश रहेगी कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हरेक योजना को कोने कोने तक पहुंचाया जाए।