अल्मोड़ा : कोरोना महामारी के दो साल बाद अल्मोड़ा में एक बार फिर पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। जिले में भारतीयों के साथ विदेशी पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं। पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों को इस बार अच्छी खासी तादात में पर्यटकों के यहां आने की उम्मीद है।कोरोना काल के बाद से पर्यटन धीरे धीरे पूरी तरह बंद हो गया था। इस व्यवसाय से जुडे़ लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा था। वहीं अब इस बार पर्यटकों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए पर्यटन सीजन व्यवसाय अच्छा होने की आस जगी है। इस वर्ष मार्च माह में 8812 पर्यटक जिले में घूमने आ चुके हैं। जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 8751 है तो 61 विदेशी पर्यटक शामिल है। इसको देखकर विभाग का मानना है कि इस बार पर्यटकों की आवाजाही अच्छी रहेगी और पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।