डोईवाला। जॉलीग्रांट के हिमालयन चौक पर स्थानीय युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर भड़के हिंदूवादी संगठनों के लोगो ने कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही हनुमान चालीसा पाठ कर पुलिस से ठोस कार्यवाही की मांग की। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी एएसपी/प्रभारी निरीक्षक चंद्र शेखर आर घोड़के से प्रदर्शनकारियों ने कहा 4 दिन बाद भी आरोपी और घटना में प्रयोग हुआ वाहन क्यों नहीं कब्जे में लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जब कि अन्य आरोपी घटना के बाद से ही फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार आरोपियों के घर पर दबिश दे रहीं हैं। जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों मे संदीप सिंह,एके सिंह, मनीष सजवाण, सुबोध नोटियाल, सुखदेव चौहान, जोध सिंह बंगारी, अमरजीत सिंह, अंकित राजपूत, अविनाश सिंह, राकेश सिंह, वरदान सेठ, सतवीर सिंह मख्लोगा, मंगल प्रसाद उनियाल आदि उपस्थित थे।