देहरादून। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा बुधवार को अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी जिसका संचालन कक्षा पांचवीं के छात्र रोहित सती के द्वारा किया गया। ओम और अशिया ने श्रीकृष्ण की लीलाओं को बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किए और मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर रंग बिरंगे परिधानों में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा मारिया ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से हमें सदा कुछ सीखते रहना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री मनमीत सिंह ढिल्लन, उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता रावत, राहुल शर्मा, धीरेन्द्र रावत सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।