अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में आज भी कई गांव ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में हैं जो सड़क मार्ग से नहीं जुड़े हैं और अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं। वहीं स्कूली बच्चे भी कई किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय जाते हैं। ऐसा ही एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड में है। जिसे इस वर्ष राज्य का सर्वश्रेष्ठ प्राइमरी स्कूल का पुरस्कार मिला है। शिक्षक श्रीमान भास्कर जोशी के अथक प्रयासों से दुर्गम पहाड़ियों और विषम परिस्थितियों में रहते हुए, आज इस स्कूल ने यह उपलब्धि हासिल की है।