डोटल गांव। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोटल गांव ढूंगी, ब्लॉक द्वाराहाट में आजादी का उत्सव गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के शिक्षकों ने ध्वजारोहण कर किया, इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रगान गा कर व परेड़ करके राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।
इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा भाषाण, नृत्य, समूह गान, लघु नाटिका के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर देश के शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर गांव की प्रधान नीमा देवी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने बोला की बच्चे देश का भविष्य हैं जो आगे जाकर अलग अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाऐं, प्रधान नीमा देवी, ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।