देहरादून। भारत के जाने-माने एड्यु-फिनटेक स्टार्ट-अप फाइनैंसपियर ने अपने ब्राण्ड को ‘लियो1’ के रूप में नई पहचान दी है। यह नई पहचान कंपनी के ऐसे बदलाव को दर्शाती है जहां यह फीस के लिए फाइनैंस करने वाली कंपनी से आगे बढ़कर शिक्षा को सशक्त बनाने वाली कंपनी बन गई है।
इस मौके पर रोहित गजभिए, फाउंडर और एमडी ने कहा, ‘‘अपनी शुरूआत से ही हमारी यात्रा बेहतरीन रही है। हमने अपने आप को एक प्रभावी संगठन के रूप में विकसित कर समाज की सबसे महत्वपूर्ण बुनियाद, शिक्षा को सशक्त बनाया है। उद्योग जगत में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के बाद, अब समय आ गया है कि हम एक नए मार्ग की ओर रुख करें और एक नई पहचान को अपनाएं, जो शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए हमारे मूल्यों एवं प्रतिद्धता को बेहतर दर्शाती है। अपने प्रयासों के ज़रिए हम इनोवेशन्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए शिक्षा को सुलभ बनाकर नवभारत के निर्माण की दिशा में प्रयासरत हैं।
लियो1 के रूप में फाइनैंसपियर पियर की नई पहचान कंपनी के व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसके तहत नए उत्पादों एवं सेवाओं को बाज़ार में उतारने तथा कंपनी द्वारा महत्वपूर्ण फैसलों के लिए क्षमता निर्माण हेतु सामरिक निवेश किया जाएगा।
लियो1 प्री-स्कूलों, के-12, कॉलेजों, युनिवर्सिटियों, ऑफलाईन टेस्ट प्रेप, ऐड-टेक एवं स्किलिंग सहित सभी ऑफलाईन एवं ऑनलाईन शिक्षा सेवा प्रदाताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। फाइनैंसपियर ने इसी साल अप्रैल माह में सीरीज़ बी फंडिंग राउण्ड में 31 मिलियन डॉलर की धनराशि जुटाई थी। अब यह रीब्राण्डिंग, टेक्नोलॉजी के ज़रिए हर किसी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।