देहरादून। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी ओरियाना पावर ने आज बताया कि उन्होंने अपने प्रस्तावित प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) एनएसई इमर्ज के पास अपना ड्राफ्ट रैड हैरिंग प्रोस्पैक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। इस आईपीओ में बुक बिल्डिंग द्वारा 50.55 लाख इक्विटी शेयरों का निर्गम होगा; प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू रु. 10 होगी। कंपनी ने निर्गम का लीड मैनेजर कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स प्रा.लि. को तथा रजिस्ट्रार के तौर पर स्काईलाईन फाइनेंशियल सर्विसिस प्रा.लि. को नियुक्त किया है।
डीआरएचपी के अनुसार कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं (रु. 23 करोड़), सहयोगी कंपनियों में निवेश (रु. 20 करोड़), विस्तार हेतु पूंजीगत व्यय (रु. 2 करोड़) और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए करेगी।
प्रथम पीढ़ी के उद्यमियों रूपल गुप्ता, प्रवीण जांगड़ा और अनिरुद्ध सारस्वत द्वारा स्थापित ओरियाना ने 2017 में परिचालन शुरु किया था। 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू रु. 134 करोड़ दर्ज किया गया जो कि वि.व.2022 में रु. 101 करोड़ था। यद्यपि, कंपनी के कर पश्चात् लाभ में दोगुनी वृद्धि हुई है, बीते वि.व. में यह रु. 6.96 करोड़ था किंतु इस बार यह रु. 12.69 करोड़ दर्ज किया गया है। ये आंकड़े डीआरएचपी के अनुसार हैं।
ओरियाना पावर औद्योगिक व कमर्शियल उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञता रखती है। हम ऑन-साइट सोलर प्रोजेक्ट व ऑफ-साइट सोलर फार्म इंस्टॉल करके लो-कार्बन ऐनर्जी सॉल्यूशंस प्रस्तुत करते हैं जैसे रूफटॉप व ग्राउंड-माउंटेड सिस्टम (ऑन-साइट) तथा ओपन ऐक्सैस (ऑफ-साइट)। मई 2023 में कंपनी ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पानीपत, हरियाणा स्थित रिफाइनरी में इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के लिए 2.7 MWp का सिंगल रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का कामयाब कमिशन किया। अप्रैल 2023 में कंपनी ने उदयपुर सीमेंट वर्क्स लि. के लिए उदयपुर, राजस्थान स्थित दबोक माइंस में 800kW AC/1MWp DC फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट सफलतापूर्वक कमिशन किया।