देहरादून। कोटक महिंद्रा लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (इसाफ बैंक) के साथ अपनी कॉर्पाेरेट एजेंसी साझेदारी की। इस गठबंधन से इसाफ बैंक के 68 लाख ग्राहक लाभान्वित होंगे, क्योंकि अब देश के 21 राज्यों तथा 2 केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद इसाफ बैंक के 700 बैंकिंग आउटलेट्स के ज़रिये ग्राहकों को सुरक्षा, बचत, निवेश और सेवानिवृत्ति सहित कोटक लाइफ़ द्वारा पेश किए जाने वाले जीवन बीमा उत्पादों एवं समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला सहज रूप से उपलब्ध होगी।
इस मौके पर कदम्बेलिल पॉल थॉमस, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने कहा, “इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हम अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के इरादे पर अटल हैं। कोटक लाइफ़ के साथ यह रणनीतिक साझेदारी दर्शाती है कि, हम अपने ग्राहकों के सर्वाेत्तम हितों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को बड़े पैमाने पर वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने की अपनी क्षमताओं का विस्तार करने के वादे पर कायम हैं।”
महेश बालासुब्रमण्यम, प्रबंध निदेशक, कोटक महिंद्रा लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ने कहा, “कोटक लाइफ़ और इसाफ बैंक, दोनों संस्थान समुदाय में अल्प बैंकिंग सुविधा वाले लोगों और बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों को बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराना चाहते हैं, और यह साझेदारी उनके इसी साझा दृष्टिकोण के अनुरूप है। इसाफ बैंक की ग्राहकों तक पहुँच और जीवन बीमा में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, अब हम इसाफ बैंक के ग्राहकों को जीवन बीमा समाधान की पेशकश कर सकते हैं और उन्हें वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध करा सकते हैं।”