दो दिवसीय एजुकेशनल फेयर में 12वीं के छात्रों ने जानी करियर सम्बंधित जानकारियां

देहरादून। सैपियंस स्कूल और टाइम्स वर्ल्ड स्कूल, विकासनगर, देहरादून में शैक्षिक परामर्श संस्था एनरोल मी नाउ द्वारा आयोजित दो दिवसीय एजुकेशनल फेयर 2025-26 का सफल आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी रही।

यह फेयर नोर्मे प्लेसमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड , एलियन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एल एल पी, ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी और एकेएस म्यूजिकल द्वारा प्रायोजित किया गया था। इसका उद्देश्य छात्रों और विश्वविद्यालयों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना और उन्हें करियर मार्गदर्शन प्रदान करना था।

दो दिवसीय एजुकेशनल फेयर में चितकारा यूनिवर्सिटी (पंजाब), एलन इंस्टीट्यूट, उत्तराखंड, हेलो इंस्टीट्यूट, देहरादून, एसजीटी यूनिवर्सिटी (श्री गुरु गोविंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय) हरियाणा और कई अन्य प्रसिद्ध निजी विश्वविद्यालय एवं कॉलेज शामिल थे। फेयर में कक्षा 12 के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक विशेष अवसर था, जहाँ वे सीधे विश्वविद्यालय के काउंसलर्स से मिलकर पाठ्यक्रमों की जानकारी, प्रवेश प्रक्रिया और करियर संबंधी सलाह प्राप्त कर सके।

विनीता नौडियाल एनरोल मी नाउ की निदेशक ने कहा, यह फेयर खासतौर पर इस सोच के साथ तैयार किया गया कि छात्रों और उनके परिवारों को करियर काउंसलिंग के ज़रिए सशक्त किया जा सके। हमारा उद्देश्य छात्रों को सीधे विश्वविद्यालयों से जोड़कर उन्हें सही करियर निर्णय लेने में मदद करना है। वहीं विवेक कुमार शर्मा ने कहा, हम युवाओं को उच्च शिक्षा और सफल भविष्य की दिशा में सरल मार्ग प्रदान करने के लिए इस तरह के प्रयासों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *