एक्शन टीईएसए (Action TESA) ने एमएसएमई के साथ मिलकर भारत का पहला उद्योग-समर्थित कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया

सितारगंज। वुड पैनल इंडस्ट्री में अग्रणी, एक्शन टीईएसए ने वुड पैनल प्रोसेसिंग तकनीक (डब्ल्यूपीपीटी) कोर्स के पहले बैच के लिए 22 जुलाई 2025 को एमएसएमई, सितारगंज में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने की घोषणा की है।

यह पूरी तरह से फंडेड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम अप्रैल 2025 में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) के साथ मिलकर शुरू किया गया था। अब इसका पहला बैच प्रोफेशनल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।

वुड पैनल प्रोसेसिंग तकनीक कौशल और करियर का परफेक्ट मिश्रण है। यह तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है जो उन्नत तकनीकों, मशीनों के इस्तेमाल, और पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देता है। कोर्स का उद्देश्य है कारपेंटर्स, उनके बच्चों, परिवार के सदस्यों और ऐसे युवा जो 8वीं पास हैं और फ़र्नीचर इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें आधुनिक स्किल्स से लैस करना।

यह कोर्स प्रिसिज़न, सेफ़्टी और इनोवेशन पर फोकस करता है ताकि प्रतिभागी फ़र्नीचर निर्माण और वुड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में सफलतापूर्वक काम कर सकें। जहाँ एमएसएमई कोर्स की डिज़ाइन और मान्यता में एक्सपर्ट सहयोग दे रहा है, वहीं एक्शन टीईएसए छात्रों को फ्री लॉजिंग, बोर्डिंग और कोई भी आर्थिक बोझ नहीं देकर इस प्रोग्राम को सभी के लिए सुलभ बना रहा है।

अजय अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर एक्शन टीईएसए ने कहा कि सिर्फ़ इंडस्ट्री की ज़रूरतें पूरी नहीं कर रहा, हम कारपेंटर्स की तरक्की के लिए भी समर्पित हैं। यह पहल हमारी उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है जो भारत भर के कारपेंटर्स के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *