एमवे इंडिया ने लॉन्च किया न्यूट्रिलाइट के गुणों से युक्त आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन की नेक्स्ट-जेन स्किनकेयर

देहरादून। आजकल भारत में लोग समय से पहले त्वचा पर बुढ़ापे की समस्याओं, प्रदूषण के असर, असमान रंगत और खुरदुरी त्वचा जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसी को देखते हुए, एमवे इंडिया, जो स्वास्थ्य और वेलनेस की अग्रणी कंपनी है, ने दो नए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफ़ाइंग सीरम और आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन करेक्टिंग सीरम। ये सीरम त्वचा पर बुढ़ापे के शुरुआती लक्षणों और कारकों को कम करते हैं। ये नए सीरम, आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन की हाइड्रेटिंग, बैलेंसिंग, और रिन्यूइंग एवं फ़िर्मिंग रेंज पर आधारित हैं, जिन्हें अलग-अलग उम्र में बदलती स्किनकेयर ज़रूरतों को ध्यान में रखकर खास तौर पर तैयार किया गया था।

“न्यूट्रिलाइट की 90 वर्षों की बॉटैनिकल विशेषज्ञता के साथ बनाए गए ये सीरम, न्यूट्रिलाइट फार्म पर उगाए गए प्राकृतिक तत्वों से तैयार किये गये हैं। ये त्वचा को कसावट, मुलायमपन और मजबूती देते हैं और प्रकृति व विज्ञान की ताक़त को मिलाकर त्वचा को जवां लुक प्रदान करते हैं। आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफ़ाइंग सीरम स्किन पर एजिंग के शुरुआती लक्षणों को कम करने में मदद करता है, जबकि आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन करेक्टिंग सीरम गहरी झुर्रियों, ढीली त्वचा और एडवांस स्किन एजिंग के लक्षणों को सुधारने में मदद करता है।”

लॉन्च के अवसर पर एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक, रजनीश चोपड़ा ने कहा, “भारतीय स्किनकेयर मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण है उपभोक्ताओं की बढ़ती जागरूकता, बढ़ती इनकम व खर्च करने की क्षमता और प्रीमियम व नैचुरल प्रोडक्ट्स की माँग। आजकल ज़्यादा से ज़्यादा लोग त्वचा की सेहत को महत्व देने लगे हैं। दरअसल, 70% शहरी उपभोक्ताओं ने बताया है कि अब वे स्किनकेयर के फायदों को लेकर पहले से कहीं ज़्यादा जागरूक हैं। यह बदलाव दिखाता है कि लोग अब सोच-समझकर और जागरूक होकर स्किनकेयर प्रोड्क्ट चुन रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 71% भारतीय उपभोक्ता ऐसे स्किनकेयर उत्पाद पसंद करते हैं जो पौधों से बने प्राकृतिक तत्वों से तैयार हों। एमवे इंडिया के लिए यह एक शानदार अवसर है। हम गहन रिसर्च और परिणामों के ज़रिए उपभोक्ताओं की बदलती पसंद को समझते हैं, जिससे हमें नए और उपयोगी प्रोड्क्टस बनाने की प्रेरणा मिलती है। आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफ़ाइंग और करेक्टिंग सीरम का लॉन्च हमारे इस संकल्प को दर्शाता है कि हम विज्ञान और प्रकृति के मेल से प्रभावी स्किनकेयर उत्पाद उपलब्ध कराएँगे। हम प्रोडक्ट इनोवेशन पर ध्यान देते रहेंगे, ताकि आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा कर सकें।

एमवे इंडिया की चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर अमृता असरानी के अनुसार, आज के उपभोक्ता ऐसे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खोज रहे हैं जो आत्मविश्वास, सशक्तिकरण और एजलेस ब्यूटी जैसी समय के साथ बदलती उनकी सोच से मेल खाते हों। एमवे इंडिया ने इस बदलाव को अपनाया है आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन के ज़रिए यह हमारी अगली पीढ़ी की स्किनकेयर रेंज है, जो न्यूट्रिलाइट की 90 वर्ष की बोटैनिकल विशेषज्ञता और आर्टिस्ट्री की 60 साल की एडवांस स्किन साइंस को साथ मिलाती है।” हाइड्रेटिंग, बैलेंसिंग, और रिन्यूइंग एवं फ़र्मिंग रेंज पहले से ही टार्गेटेड स्किनकेयर रूटीन की जरूरत पूरा कर रही है। अब नए आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफ़ाइंग और करेक्टिंग सीरम्स का लॉन्च इस रेंज को और आगे बढ़ा देता है, क्योंकि इन्हें खास तौर पर त्वचा की ज़रूरी ‘रिबिल्ड’ न्यूट्रिशनल ज़रूरत को पूरा करने और त्वचा की संपूर्ण सुंदरता निखारने के लिए तैयार किया गया है। 16 पौधों के अर्क और एडवांस्ड स्किनकेयर साइंस से बने हमारे डिफ़ाइंग और करेक्टिंग सीरम्स, निर्देशानुसार इस्तेमाल करने पर त्वचा को स्पष्ट परिणाम देते हैं – जिससे त्वचा और भी जवां, टाइट और हेल्दी दिखती है।

अमृता ने आगे कहा, “जिस तरह शरीर को स्वस्थ रहने के लिए सही पोषण की आवश्यकता होती है, ठीक वैसे ही त्वचा को भी उचित पोषण चाहिए होता है। इन फ़ॉर्मुलेशन्स को बड़ी सावधानी से तैयार किया गया है, जिनमें न्यूट्रिलाइट-अप्रूव्ड फ़ार्म्स से प्राप्त ट्रेसेबल बोटैनिकल्स का उपयोग किया गया है, और इन्हें बनाते समय सेफ़्टी, प्योरिटी और एफिकेसी के सर्वोच्च मानकों को ध्यान में रखा गया है। ये नए सीरम आधुनिक व्यस्त जीवनशैली का आसानी से हिस्सा बन सकते हैं और अगली पीढ़ी की स्किनकेयर ज़रूरतों के लिए एडवांस्ड लेकिन आसान समाधान प्रदान करते हैं। जैसे-जैसे उपभोक्ताओं की ज़रूरतें बदल रही हैं, वैसे ही हम भी उनकी जरूरतों के अनुसार ऐसे हाई-परफ़ॉर्मेंस इनोवेशन्स देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनसे न केवल उपभोक्ताओं त्वचा युवा दिखे, बल्कि लंबे समय तक दमकती और स्वस्थ बन रहे।
“आर्टिस्ट्री एकमात्र ब्यूटी ब्रांड है जिसे न्यूट्रिलाइट सपोर्ट करता है। न्यूट्रिलाइट दुनिया का नंबर 1 ब्रांड है जो पौधों से बने विटामिन और डाइटरी सप्लीमेंट्स प्रदान करता है, और अब वही भरोसेमंद पावर स्किनकेयर में लाई जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *