देहरादून। एशियाई खेल-2022 हेतु भारतीय शो जम्पिंग टीम का हिस्सा बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ हॉर्स-राइडर कॉम्बिनेशन शॉर्टलिस्ट करने के लिए सेलेक्शन ट्रायल 9 से 13 मार्च तक टार्क इक्वेसट्रियन सेंटर, नई दिल्ली में होंगे। यह चौथा सेलेक्शन ट्रायल है और इक्विेसट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी चयन कसौटी के मुताबिक तकनीकी मानकों के अंतर्गत ये ट्रायल होंगे।
शो जम्पिंग इक्वेसट्रियन आयोजन का हिस्सा होता है जिसमें घोड़ों का स्टेमिना, गति व लोच परखे जाते हैं तथा घोड़े और उसके सवार के बीच के तालमेल की परख होती है। विभिन्न श्रेणियों में व्यक्गित एवं टीम आयोजनों में 25 हॉर्स-राइडर कॉम्बिनेशन भाग लेंगे। चौथे ट्रायल ईवेंट में जेएनईसी श्रेणी सीएसएन कार्यक्रम भी शामिल होंगे जो ऐथलीटों के आयु वर्गों को ज्यादा ऐक्सपोज़र मुहैया कराएंगे। एक और सेलेक्टशन ट्रायल होना तय है जिसके बाद ऐथलीटों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। इक्वेसट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने कहा, ’’बेंगलुरु में तथा मुंबई में दो बार शो जम्पिंग के ट्रायल सफलतापूर्वक करने के बाद नई दिल्ली में ट्रायल करने की हमें बहुत खुशी है। आगामी एशियाई खेल उभरते हुए औैर अनुभवी, दोनों प्रकार के ऐथलीटों के लिए बहुत बढ़िया मौका है अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का और देश के लिए सम्मान जीत कर लाने का। ईएफआई इस खेल को बढ़ावा देने व भारतीय घुड़सवारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुभव सुगम करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकी वे उच्चतम अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर मुकाबला कर सकें।’’