देहरादून। दी पॉली किड्स स्कूल आमवाल देहरादून में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया, इस अवसर पर प्रागण को श्रीकृष्ण के चित्तों बांसुरियों और मटकियों से सजाया गया। प्रागण के मुख्य द्वार पर बहुत सुंदर झाँकी बनायी गयी।
इस दौरान बच्चों ने कृष्ण व राधा का रूप धारण कर रंगारंग प्रस्तुती दी, बच्चे कृष्णा-राधा के रूप में बहुत सुंदर लग रहे थे। स्कूल का प्रागण श्ती कृष्ण के जीवन से जुड़ी हर घटना की कहानी कह रहा था।
बडे बच्चों ने दही मटकी की हांडी तोड़ी तथा सारा स्कूल परिसर हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आवाज से गूंज रहा था। स्कूल के डायरेक्टर शोभीत चालगा व गीतिका चालगा ने सभी बच्चो को जन्माष्टमी की बधाई दी। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद थे।