देहरादून। कर्नल सौरभ सान्याल (सेवानिवृत्त) ने एसोचैम (ASSOCHAM) के महासचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। एसोचैम भारत का सबसे पुराना शीर्ष राष्ट्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल है, जो उद्योग, व्यापार और सेवाओं के क्षेत्र में 4.5 लाख से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है।
सरकार, कॉरपोरेट क्षेत्र और उद्योग मंडलों में फैले चार दशकों से अधिक के व्यापक अनुभव के साथ, कर्नल सान्याल नीति संवाद, संस्थान निर्माण तथा विभिन्न हितधारकों के साथ प्रभावी सहयोग में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं।
अपने विचार साझा करते हुए कर्नल सान्याल ने कहा, “एसोचैम जैसी गौरवशाली विरासत और राष्ट्रीय महत्व की संस्था का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। एसोचैम भारत सरकार का एक रचनात्मक और विश्वसनीय साझेदार बना रहेगा तथा प्रभावी नीति समर्थन, सदस्यों की क्षमताओं को सुदृढ़ करने और सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करेगा।”
उल्लेखनीय है कि कर्नल सान्याल वर्ष 2019 से 2020 के दौरान एसोचैम में उप महासचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
नियुक्ति का स्वागत करते हुए एसोचैम के अध्यक्ष निर्मल कुमार मिंडा ने कहा, “कर्नल सान्याल का नेतृत्व और उनका व्यापक अनुभव नीति-निर्माताओं के साथ चैंबर की सहभागिता को और मजबूत करेगा तथा सदस्यों को मूल्य प्रदान करने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा, विशेष रूप से एसोचैम द्वारा चिन्हित पाँच प्रमुख स्तंभों—मेक इन इंडिया, एमएसएमई, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस, डिजिटल अर्थव्यवस्था तथा स्थिरता एवं पर्यावरण के संदर्भ में।”