
देहरादून। लिस्टेरिन ने वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर लिस्टेरिन लैब्स का आयोजन किया। इस इवेंट में प्रतिदिन माउथवॉश की मदद से मुंह को साफ़ रखने के महत्व पर जोर दिया गया। लिस्टेरिन लैब्स में अनेक इंटरैक्टिव डेमो और वैज्ञानिक प्रयोगों द्वारा ओरल केयर के बारे में बताया गया। यहां दिखाया गया कि ब्रश करने के बाद भी आपके मुंह में क्या रह जाता है।
मनोज गाडगिल, बिजनेस यूनिट हेड – एसेंशियल हील, स्किन हेल्थ एंड ओरल केयर और वीपी मार्केटिंग, केनव्यू ने कहा, कैविटी, मसूड़ों की समस्या और बदबूदार साँस ग्राहकों की प्रमुख ओरल प्रॉब्लम्स हैं। भारत में मुँह की देखभाल के प्रति अक्सर लापरवाही बरती जाती है, क्योंकि इन समस्याओं का ज्यादातर इलाज संभव है। लिस्टेरिन में, हमारा उद्देश्य ग्राहकों को प्रतिदिन माउथवॉश का उपयोग करके अपनी ओरल केयर की दिनचर्या को पूर्ण करने की प्रेरणा देना है, ताकि वो कैविटी और मसूड़ों की समस्याओं से बचे रहें और मजबूत दांतों के साथ स्वस्थ जीवन जी सकें।