देहरादून। दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) उत्तर भारत के उभरते शहरों में छोटे और मझोले उद्यमों (SMEs) को नवाचार के साथ आगे बढ़ने और वैश्विक बाजारों तक पहुँचने में मदद कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ‘SME Connect’ नामक पहल की है, जो उभरते बिजनेस हब्स में विशेष रूप से तैयार लॉजिस्टिक समाधान, डिजिटल टूल और रणनीतिक जानकारियाँ लेकर पहुँच रही है।
फेडेक्स के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग, कस्टमर एक्सपीरियंस और एयर नेटवर्क – MEISA क्षेत्र) नितिन नवनीत तातीवाला ने कहा, “जब एसएमई अपनी महत्वाकांक्षाएं तेज़ी से बढ़ा रहे हैं, तो हम भी स्मार्ट समाधानों, मजबूत ढांचे और गहरे जुड़ाव के साथ उसी रफ्तार में काम कर रहे हैं। SME Connect के ज़रिए हम सिर्फ पार्सल नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि उद्यमों की आकांक्षाओं को वैश्विक मंच पर उड़ान भरने का अवसर दे रहे हैं।”
वर्ष 2019 में शुरू हुई एसएमई कनेक्ट पहल अब एक जानकारी साझा करने वाले मंच से आगे बढ़कर एक प्रभावशाली प्लेटफॉर्म बन गई है। वित्तीय वर्ष 25 में, फेडेक्स ने इस कार्यक्रम को और ज़्यादा व्यक्तिगत और व्यावसायिक चुनौतियों से जुड़ा बनाने के लिए ‘संपर्क’, ‘अनुभव’ और ‘मंत्रा’ जैसे नए प्रारूप शुरू किए हैं। ये प्रारूप व्यापार की ज़रूरतों के अनुरूप तैयार किए गए हैं और डिजिटल युग में उन्हें वैश्विक अवसरों से जोड़ते हैं।