देहरादून। ऐग्री लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी सोहन लाल कमॉडिटी मैनेजमेंट प्रा0लि0 (एसएलसीएम) ने 2021 के शारदीय नवरात्र के अवसर पर अपने प्रॉपराइटरी ऐग्रीरीच अम्ब्रैला के अंतर्गत कृषि कमॉडिटी हेतु क्वालिटी चौक मोबाइल ऐप्लीकेशन के बीटा वर्शन के आधिकारिक लांच की घोषणा की है। अब यह ऐप प्रयोक्ताओं के फीडबैक और रिव्यू के लिए उपलब्ध है।
प्रारंभ में इस पर गेहूं की गुणवत्ता जांची जा सकेगी, जो की भारत के अधिकांश हिस्सों में लोगों का प्रमुख खाद्यान्न है। बाद में इस ऐप की क्षमताएं बढ़ाई जाएंगी और फिर अन्य प्रमुख अनाज व दालों जैसे चना, मक्का, चावल, ग्वार, मूंग और तूअर आदिकी जांच हेतु इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
“ऐग्रीरीच मोबाइल क्वालिटी चैकअप” खाद्यान्न के क्षेत्र में यह दुनिया में पहला ऐप है जिसकी मदद से प्रयोक्ता मिनटों में कमॉडिटी का मौके पर ही मूल्यांकन प्राप्त कर सकता है, इसके लिए उसे छलनी, तराज़ू आदि की जरूरत नहीं पड़ती या लैब टैस्टिंग के लिए नहीं ले जाना पड़ता।
इस अवसर पर एसएलसीएम ग्रुप के सीईओ संदीप सभरवाल ने कहा, ’’इस अभूतपूर्व ऐग्रीरीच मोबाइल क्वालिटी चौक ऐप को आधिकारिक रूप से लांच करने की मुझे बेहद प्रसन्नता है। यह ऐप इस उद्योग क्षेत्र से जुड़े सभी पक्षों जैसे प्रसंस्करण करने वालों, व्यापारियों, निर्यातकों, आयातकों, सरकारी एजेंसियों और वित्तीय संस्थानों (जैसे बैंक) के लिए हर प्रकार से उपयोगी है, खासकर 2021 के इस त्यौहारी मौसम में इसका महत्व और भी बढ़ गया है।
इस ऐप को एंड्रॉइड ओएस पर चलने वाले मोबाइल फोन व टैबलेट पीसी जैसे हैंडहेल्ड उपकरणों पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एसएलसीएम ग्रुप अगस्त 2018 में ऐग्रीरीच क्यूसी ऐप के पेटेंट के लिए आवेदन किया था।