देहरादून। आईआईएफएल फाईनेंस लिमिटेड द्वारा 10.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक के कूपन के साथ बॉन्ड्स के पब्लिक इश्यू द्वारा 500 करोड़ रुपये एकत्रित किए जाएंगे। एकत्रित किए गए फंड का उपयोग आगे ऋण देने, फाईनेंसिंग एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
इन एनसीडीज़ को क्राईसिल रेटिंग्स लिमिटेड द्वारा ‘‘क्राईसिल एए/स्टेबल’’ रेटिंग और आईसीआरए लिमिटेड द्वारा ‘‘आईसीआरए एए स्टेबल’’ रेटिंग दी गई है। इन रेटिंग्स के डिबेंचर्स को वित्तीय दायित्यों की समय पर सर्विसिंग के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इस तरह के डिबेंचर्स का क्रेडिट रिस्क काफी कम होता है। ये इश्यू सोमवार 7 अप्रैल, 2025 से मिलना शुरू होंगे और बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 तक मिलेंगे।
आईआईएफएल फाईनेंस द्वारा 100 करोड़ रुपये (‘‘बेस इश्यू साईज़’’) तक के एनसीडी जारी किए जाएंगे। इनके साथ 400 करोड़ रुपये (‘‘ग्रीन शू विकल्प’’) तक का ओवर-सब्सक्रिप्शन रखने का विकल्प होगा। ये दोनों मिलाकर 500 करोड़ रुपये तक हो जाएंगे। सीरीज़ IX के अंतर्गत एनसीडी 60 महीने की अवधि के लिए 10.24 प्रतिशत प्रतिवर्ष की सर्वोच्च प्रभावी यील्ड प्रदान करते हैं। ये एनसीडी 15 महीने, 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि के लिए उपलब्ध हैं। ब्याज के भुगतान की फ्रीक्वेंसी मासिक, वार्षिक और संचयी आधार पर होती है।
आईआईएफएल फाईनेंस आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड एनबीएफसी-एमएल (एनबीएफसी-मिडिल लेयर) है, जो अपने उत्पादों द्वारा विभिन्न तरह के ग्राहकों की क्रेडिट की जरूरतों को पूरा करता है। आईआईएफएल फाईनेंस और इसकी सब्सिडियरी रिटेल एवं कॉर्पोरेट ग्राहकों को होम लोन, गोल्ड लोन, एमएसएमई सिक्योर्ड लोन, एमएसएमई अनसिक्योर्ड लोन, पर्सनल लोन, सप्लाई चेन फाईनेंस, माईक्रोफाईनेंस, कंस्ट्रक्शन एवं रियल ईस्टेट फाईनेंस और कैपिटल मार्केट फाईनेंस पेश करते हैं। कंपनी की सब्सिडियरी आईआईएफएल होम फाईनेंस लिमिटेड, आईआईएफएल समस्ता फाईनेंस लिमिटेड (पूर्व में समस्ता माईक्रोफाईनेंस लिमिटेड), आईआईएचएफएल सेल्स लिमिटेड और आईआईएफएल ओपन फिनटेक प्राईवेट लिमिटेड हैं। 31 दिसंबर, 2024 के मुताबिक कंपनी के पास देश के कोने-कोने में स्थित 4,858 शाखाओं का विस्तृत नेटवर्क है। 31 दिसंबर, 2024 के मुताबिक कंपनी (इसकी सब्सिडियरीज़ सहित) में 38,235 कर्मचारी काम करते हैं।
31 दिसंबर, 2024 के मुताबिक कंपनी के पास 71,410.19 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड एस्सेट अंडर मैनेजमेंट थे। 31 दिसंबर, 2024 को हमारी कंसोलिडेटेड लोन बुक के प्रतिशत में कंपनी के पास 2.42 प्रतिशत के सकल नॉन-परफॉर्मिंग एस्सेट (जीएनपीए) थे तथा 1.01 प्रतिशत के शुद्ध नॉन परफॉर्मिंग एस्सेट (एनएनपीए) थे। इसके अलावा, 31 दिसंबर, 2024 को कंपनी की 71.92 प्रतिशत कंसोलिडेटेड लोन बुक पर्याप्त कोलेटरल द्वारा सुरक्षित है, जो जोखिम को कम करने में मदद करती है।
इस इश्यू के लीड मैनेजर ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाईज़र्स प्राईवेट लिमिटेड, नुवामा वैल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज़ लिमिटेड हैं। निवेशकों को लिक्विडिटी प्रदान करने के लिए एनसीडी को बीएसई लिमिटेड (‘‘बीएसई’’) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (‘‘एनएसई’’) पर सूचीबद्ध किया जाएगा। इस इश्यू के लिए निर्धारित स्टॉक एक्सचेंज एनएसई होगा। एनसीडी 1,000 रुपये की फेस वैल्यू पर जारी किया जाएगा और सभी श्रेणियों में आवेदन का न्यूनतम आकार 10,000 रुपये होगा। पब्लिक इश्यू अरली क्लोज़र के विकल्प के साथ सोमवार, 07 अप्रैल, 2025 को मिलना शुरू होंगे और बुधवार 23 अप्रैल, 2025 तक मिलेंगे। आवंटन ‘‘पहले आएं, पहले पाएं’’ के आधार पर किया जाएगा।