यमुनानगर। आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने यमुनानगर में अपने नवीनतम फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया है, जिससे हरियाणा में फर्टिलिटी केयर को अधिक सुलभ, किफायती और भरोसेमंद बनाने की प्रतिबद्धता को मजबूत मिली है। यह नया क्लिनिक फर्स्ट फ्लोर, मिडपॉइंट बिल्डिंग, प्यारा चौक, यमुनानगर में आरम्भ किया गया है। यह क्लिनिक रिप्रोडक्टिव हेल्थ केयर सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस उद्घाटन समारोह में यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम की महापौर सुमन बहमनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इन्दिरा आईवीएफ देहरादून और चंडीगढ़ की ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. रीमा सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा यमुनानगर सेंटर हेड डॉ. शिखा समारोह में शामिल रहे।
इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने कहा कि हम मानते हैं कि फर्टिलिटी उपचार को भौगोलिक या आर्थिक सीमाओं में सीमित नहीं होना चाहिए। यमुनानगर सेंटर के उद्घाटन के साथ हमारा लक्ष्य रिप्रोडक्टिव केयर को अधिक किफायती और सुलभ बनाना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टियर-2 और टियर-3 शहरों के परिवारों को महानगरीय क्षेत्रों के समान गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सके।
मुख्य अतिथि : यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम की महापौर सुमन बहमनी ने कहा कि इस क्लिनिक की शुरूआत हमारे शहरवासियों के लिए फर्टिलिटी केयर को सुलभ बनाकर उनके करीब लाती है। यह केवल हेल्थकेयर सेवा नहीं है, बल्कि उन दम्पतियों को आशा और सुविधा प्रदान करने का प्रयास है जो परिवार पूरा करने का सपना देख रहे हैं।
इन्दिरा आईवीएफ देहरादून और चंडीगढ़ की ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. रीमा सरकार ने कहा कि हर फर्टिलिटी जर्नी अलग होती है और हमारा ध्यान इस बात पर है कि मरीजों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के सहयोग से व्यक्तिगत और आवश्यक देखभाल मिले। यह सेंटर उन दम्पतियों के लिए एक सुरक्षित स्थान होगा जो विश्वास और अपनेपन के साथ मार्गदर्शन और उपचार चाहते हैं।

इन्दिरा आईवीएफ यमुनानगर सेंटर हेड डॉ. शिखा ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ में हम समझते हैं कि कई दम्पती अपनी फर्टिलिटी जर्नी की शुरुआत झिझक या अनिश्चितता के साथ करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम इस झिझक को विश्वास और स्पष्ट जानकारी में बदलें। पारदर्शी मार्गदर्शन और एविडेंस बेस्ड केयर के माध्यम से, हम लोगों को उनके रिप्रोडक्टिव हेल्थ के बारे में बिना किसी स्टीगमा या डर के, उचित निर्णय लेने में मदद करना चाहते हैं। यह सेंटर एक ऐसा स्थान होगा जहाँ जागरूकता और विश्वास एक साथ मिलते हैं।
मार्च 31, 2025 तक भारत में 169 क्लिनिकों के नेटवर्क के साथ, इन्दिरा आईवीएफ का यह नया यमुनानगर सेंटर रिप्रोडक्टिव केयर तक पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह विस्तार विभिन्न प्रकार की आबादी की जरूरतों को पूरा करने, समय पर जानकारी देने और फर्टिलिटी हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।