देहरादून। कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड ने आज घोषणा की कि उसके कोटक आइकॉनिक फंड ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता हासिल की है। इक्विटी मल्टी-एडवाइजर पोर्टफोलियो समाधान के रूप में असीमित अवधि वाले इस फंड की पेशकश की गई है। इस फंड ने बाजार पूंजीकरण और सुंयोजित तरीके से आवंटन में सक्रिय एवं निष्क्रिय निवेश की विविधतापूर्ण रणनीतियों को अपनाकर लचीले दृष्टिकोण को बरकरार रखा है।
मौजूदा दौर में निवेश के गतिशील परिदृश्य में, निवेशकों के लिए अस्थिरता और लगातार बदल रहे बाजार के माहौल के साथ तालमेल बिठाना कठिन होता जा रहा है, और इसी वजह से निवेशकों के लिए बाजार की बदलती परिस्थितियों में इक्विटी पोर्टफोलियो तैयार करना और उसे बनाए रखना बेहद कठिन हो जाता है। कोटक आइकॉनिक फंड अपने अनुशासित संरचना पर आधारित निवेश एवं जोखिम प्रबंधन के ज़रिये इस समस्या के समाधान की पेशकश करता है, ताकि निवेशक अपने निवेश के सफर पर सहज तरीके से आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड में इन्वेस्टमेंट एंड स्ट्रेटजी की सीईओ, लक्ष्मी अय्यर ने कहा, “1,000 करोड़ रुपये के एयूएम का यह सफर सही मायने में सच्ची लगन, लचीलेपन और निवेशकों के भरोसे की वजह से ही संभव हो पाया है, जिन्होंने भारतीय इक्विटी क्षेत्र में कोटक आइकॉनिक को अपने पसंदीदा निवेश माध्यम के रूप में चुना है। कोटक आइकॉनिक फंड निवेशकों की इक्विटी यात्रा में दक्षता और परिचालन को सुगम बनाने में मदद करता है। फंड की अनुभवी पेशेवरों की टीम लगातार निवेश की ऐसी रणनीतियों की पहचान करती है, जो फंड के निवेश उद्देश्य के अनुरूप हो।”
कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड के विवेकाधीन पोर्टफोलियो सॉल्यूशंस के प्रमुख, निशांत कुमार ने कहा, “कोटक आइकॉनिक फंड निवेशकों को उनके इक्विटी आवंटन से संबंधित सभी जरूरतों के लिए सारे समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है, जो रणनीति तरीके से चयन, आवंटन और प्रदर्शन निगरानी को संभालता है। अत्यंत परिश्रम के साथ किया गया शोध, अनुशासित संरचना पर आधारित निवेश, जोखिम प्रबंधन और भारत के आर्थिक माहौल की गहरी समझ हमारे इस कोटक आइकॉनिक फंड की बुनियाद है।”