कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स का नया नाम अब कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स होगा

देहरादून। कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड (केआईएएल) ने आज कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड (केएएएमएल) के रूप में अपनी नई पहचान की घोषणा की। यह बदलाव दर्शाता है कि, कंपनी सर्वाेत्तम श्रेणी के निवेश तथा मजबूत शासन-प्रणाली पर आधारित वैकल्पिक निवेश फर्म के निर्माण एवं संचालन के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है।

बीते 17 सालों में, हमने निजी इक्विटी, रियल एस्टेट, निजी क्रेडिट, रणनीतिक स्थितियों, डेटा सेंटर, बुनियादी ढांचे और निवेश संबंधी सलाह को शामिल करते हुए विभिन्न प्रकार के उत्पादों का एक समूह तैयार किया है। सम्मिलित रूप से 18 बिलियन डॉलर (1.47 ट्रिलियन रुपये) से अधिक की परिसंपत्ति जुटाकर/प्रबंधित करके, कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स भारत में वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन क्षेत्र की अग्रणी और सबसे विविधतापूर्ण कंपनियों में से एक बन गया है।

इस अवसर पर कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्रीनि श्रीनिवासन ने कहा, “परिसंपत्ति चयन, परिसंपत्ति आवंटन और परिसंपत्ति प्रबंधन ही हमारे प्रस्ताव की बुनियाद है। इसी बात को उजागर करने के लिए हमने अपनी कंपनी का नाम बदलकर कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड कर दिया है। देश-विदेश में मौजूद हमारे ग्राहक निवेश के बारे में सर्वाेत्तम जानकारी पाना चाहते हैं और उन्हें अच्छी तरह लागू करना चाहते हैं। नाम में किया गया बदलाव, वास्तव में सम्मिलित रूप से 1.47 ट्रिलियन रुपये की पूंजी की ताकत का उपयोग करने और पारदर्शिता एवं शासन-प्रणाली के वैश्विक मानकों का पालन करते हुए भारत में विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में उपलब्ध सर्वाेत्तम अवसरों की ओर निर्देशित करने की हमारी रणनीति को दर्शाता है।

लक्ष्मी अय्यर, सीईओ निवेश एवं रणनीति, कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड ने कहा, “धीरे-धीरे बाज़ार जटिल होते जा रहे हैं और विकल्पों का दायरा बढ़ रहा है, लिहाजा निवेश संबंधी फैसले लेने के लिए ज्ञान, कौशल की आवश्यकता होती है, और सबसे अहम बात यह है कि प्रत्ययी क्षमता में निवेशकों के हितों के अनुरूप होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *