नन्हें-मुन्ने छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

अकेशिया पब्लिक स्कूल दो दिवसीय अपना 25वां वार्षिकोत्सव (रजत जयंती) मना रहा है

देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर देहरादून दो दिवसीय अपना 25वां वार्षिकोत्सव (रजत जयंती) मना रहा है। पहले दिन सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन “मनमीत सिंह ढिल्लों” के पिताजी अवतार सिंह जिनका हाल ही में देहांत हो गया था उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

उसके उपरांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल जगत सिंह नेगी, विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों, डायरेक्टर रुपिंदर कौर, रमनदीप कौर ढिल्लों, जशनदीप सिंह, प्रिंसिपल पूजा मारिया व् वाईस प्रिंसिपल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई, जिसके बाद नर्सरी से लेकर चौथी कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियां पेश की गयी, जिसने समारोह में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों शिक्षकों, अभिभावकों को समारोह में शामिल होने पर हार्दिक बधाई दी व रजत जयंती के अवसर पर अपने विचार साझा किये, प्रिंसिपल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट व् भविष्य की योजना प्रस्तुत की गयी, उसके उपरांत मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा ने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को आनंदित कर दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए सभी शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी।

इस कार्यक्रम में भाजपा नेत्री सरिता रावत, पूर्व दर्जाधारी मंत्री धर्मेंदर सिंह नेगी, सुदीप जुगरान (धाद नाटे मंडली), निपेन्द्र तिवारी, निर्मल सिंह, गगनदीप सिंह, आशीष खुगशाल, भानुप्रताप चौधरी, जसप्रीत वालिआ, प्रभात बर्थवाल, प्रभदीप कौर, प्रकाश कंडवाल, मेजर गुसाईं, दिनेश नेगी, प्रदीप चौधरी व अन्य अतिथि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *