देहरादून। सिक्का किमाया ग्रीन्स औऱ सिक्का किंग्सबेरी में एंटी टेररिज्म डे के मौके पर एक विशेष आयोजन किया गया, जहां देश की अखंडता, शांति और एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सोसाइटी के निवासियों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि आतंकवाद केवल सरहदों तक सीमित नहीं है, यह समाज के भीतर भी नफरत और अलगाव को जन्म देता है। ऐसे में हर नागरिक की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह शांति, भाईचारे और एकता को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाए।

इस मौके पर भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सेना की वीरता को नमन किया गया, इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच हुए जवाबी हमलों का भी जिक्र किया गया, जहां भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ करारा जवाब दिया था।
सिक्का ग्रुप के एमडी हरविंदर सिक्का ने कहा, ऐसे आयोजनों के ज़रिए हम नई पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते हैं कि देशभक्ति केवल भाषणों में नहीं, कर्मों में होनी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सरकार या सेना की नहीं, हम सबकी है।
हर साल 21 मई को एंटी टेररिज्म डे के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि आतंकवाद किसी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि समाज और देश दोनों के लिए विनाशकारी है। इस आयोजन ने नोएडा के निवासियों को एक बार फिर याद दिलाया कि एकजुट भारत ही सुरक्षित भारत है।