मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने भारत का पहला ‘पीएम ई-ड्राइव’ सर्टिफाईड इलेक्ट्रिक ट्रक डिलीवर किया

देहरादून। मुरूगप्पा ग्रुप के हिस्से मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक (e-M&HCV) ने भारत की क्लीन मोबिलिटी यात्रा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। कंपनी पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाली पहली हैवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माता बन गई है। इस उपलब्धि के साथ मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने भारत की सबसे बड़ी सीमेंट एवं रैडी-मिक्स कॉन्क्रीट कंपनी अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड को देश का पहला पीएम ई-ड्राइव-सर्टिफाईड इलेक्ट्रिक हैवी ट्रक, राइनो 5538, ईवी 6 X 4 टै्रक्टर ट्रेलर डिलीवर किया है। यह उपलब्धि इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को बढ़ावा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस उपलब्धि का जश्न अरुण मुरुगप्पन, चेयरमैन-मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक (टीआई क्लीन मोबिलिटी), जलज गुप्ता, एमडी-मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक (टीआई क्लीन मोबिलिटी), श्री साथिया राज, चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की मौजूदगी में मनाया गया।

उम्मीद है कि इस कदम से देश के लॉजिस्टिक्स, माइनिंग, इन्फ्रास्ट्रचर एवं मैनुफैक्चरिंग सेक्टरों में इलेक्ट्रिक हैवी-ड्यूटी ट्रकों का अडॉप्शन बढ़ेगा। पारम्परिक ईंधन के बजाए इन इलेक्ट्रिक ट्रकों को अपनाने से बड़े फ्लीट ऑपरेटरों और ओद्यौगिक उपभोक्ताओं को परफोर्मेन्स, अपटाईम या इकोनोमिक्स के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेशन- अधिक स्वच्छ, अधिक प्रभावी एवं भविष्य के अनुकूल फ्रेट मुवमेन्ट की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा। अरूण मुरूगप्पन द्वारा पहला पीएम ई-ड्राइव-सर्टिफाईड राइनो 5538, ईवी – अल्ट्रा टेक को सौंपा गया। रु 10,900 करोड़ की पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत ई-ट्रकों के लिए रु 500 करोड़ निर्धारित किए गए हैं, राइनो 5538 ईवी की बात करें तो उपभोक्ता को प्रति वाहन पर रु 9.6 लाख तक का सीधा फायदा होगा। इस इन्सेन्टिव से फ्लीट ऑपरेटर के लिए संचालन की लागत कम होगी, उन पर ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर नहीं होगा, साथ ही वे सस्टेनेबिलिटी एवं उत्सर्जन के नियमों का अनुपालन भी कर सकेंगे।

इस अवसर पर एच.डी.कुमारस्वामी, माननीय केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री ने कहा, ‘‘पीएम ई-ड्राइव योजना हैवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेन्ट में भारतीय इनोवेशन की बढ़ती क्षमता को दर्शाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदृष्टा नेतृत्व में हम अपने लॉजिस्टिक्स के डीकार्बोनाइज़ेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा देश को ईवी मैनुफैक्चरिंग के ग्लोबल हब के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। इलेक्ट्रिक ट्रक हमारे नैट ज़ीरो लक्ष्य केन्द्र बिन्दु हैं और इस तरह के सर्टिफिकेशन के माध्यम से आत्म-निर्भर प्रणाली को बढ़ावा देकर हम आत्मनिर्भर विकसित भारत की भावना को प्रोत्साहित कर रहे हैं।’ यह देखकर खुशी होती है कि आज मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक द्वारा पहले पीएम ई-ड्राइव सर्टिफाईड हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक के साथ हमारे प्रधानमंत्री जी का दृष्टिकोण साकार हुआ है।

इस उपलब्धि पर बात करते हुए अरूण मुरूगप्पन, चेयरमैन, मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक (टीआई क्लीन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड) ने कहा, ‘‘फ्रेट परिवहन का डिकार्बोनाइज़ेशन भारत के उर्जा रूपान्तरण की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हम भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री जी के प्रति आभारी हैं, जो पीएम ई-ड्राइव योजना जैसे अग्रगामी एवं प्रगतिशील नीतियां लेकर आए हैं। यह हैवी कमर्शियल वाहनों के लिए बड़ा एवं अनुकूल बदलावकारी कदम है, जहां उत्सर्जन बहुत ज़्यादा होता है। मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक में हमें गर्व है कि हम आधुनिक तकनीक वाले भरोसेमंद एवं स्केलेबल इलेक्ट्रिक एम एंड एचसीवी समाधानों के साथ राष्ट्रीय मिशन में योगदान दे रहे हैं, जो देश के मोबिलिटी सिस्टम में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।”

खासतौर पर भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई राइनो 5538 ईवी ट्रैक्टर ट्रेलर रेंज, 6 X4 और 4 X2 ट्रेलर वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है। राइनो 5538 ईवी 4 X2 ट्रैक्टर ट्रेलर में बैटरी स्वैपिंग और फिक्स्ड बैटरी, छह मिनट में बैटरी स्वैप के विकल्प हैं। इसकी 282 kWh LFP बैटरी 380 HP और 2000 Nm टोर्क देती है तथा जांच की मानक परिस्थितियों में तकरीबन 198 किलोमीटर की रेंज देती है। ये सभी क्षमताएं राइनो 5538 ईवी को बंदरगाहों, खनन, सीमेंट लॉजिस्टिक्स, स्टील प्लांट्स एवं लम्बी दूरी के फ्रेट कॉरीडोर्स के लिए परफेक्ट बनाती हैं। इन सब विशेषताओं के साथ-साथ ईवी देश के फ्रेट उत्सर्जन फुटप्रिन्ट को कम करने में भी योगदान देता है।

फ्रेट में इस्तेमाल होने वाले हैवी-ड्यूटी ट्रक बड़ी मात्रा में उत्सर्जन करते हैं, ऐसे में पीएम ई-ड्राइव सर्टिफाईड राइनो 5538 ईवी देश के नैट-ज़ीरो एवं स्वच्छ ओद्यौगिक विकास लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगा। मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक आने वाले समय में भी उपभोक्ताओं, नीति निर्माताओं एवं साझेदारों के साथ काम करते हुए भारत के मुख्य इकोनोमिक सेक्टरों में इलेक्ट्रिक हैवी-ड्यूटी ट्रकों की तैनाती के प्रयास जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *