देहरादून। गतरोज मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से अनेक श्रद्धालु तीर्थयात्री बस से यमनोत्री जी के दर्शन करने जा रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में 40 यात्री सवार थे और यमुनोत्री के पास बस खाई में गिरने से 25 यात्रियों की मौत हो गई। पूज्य मोरारी बापू ने इन तीर्थयात्रियों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक मृतक को 5000 रुपये की सहायता भेजने को कहा। मध्य प्रदेश और यमनोत्री से मृतकों का विवरण प्राप्त होने के बाद कुल 1.25 लाख रुपये की सहाय मृतकों के परिजनों को भेजी जाएगी।
पूज्य बापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।