देहरादून। टाइल्स, मार्बल और मोज़ेक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम, निटको लिमिटेड ने 16 जनवरी 2026 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के तौर पर श्री बिकाश जैन को नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनीज़ एक्ट, 2013 के प्रावधान के अनुसार, उन्हें ’की मैनेजेरियल पर्सनेल’ भी बनाया गया है।
बिकाश जैन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य हैं, जिन्हें वित्तीय मामलों में नेतृत्व करने का दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है। अपने अब तक के करियर में उन्होंने जीएसके, कोलगेट-पामोलिव, कोका-कोला और हीरो साइकिल्स लिमिटेड जैसे बहुराष्ट्रीय संगठनों में सेवाएं दी हैं, जहां उन्होंने विविध और पेचीदा बाजारों में वित्तीय कार्यों की अगुआई की है।
लाभकारी वृद्धि को बढ़ाने, नकदी प्रवाह को बेहतर बनाने और गवर्नेंस फ्रेमवर्क को मजबूत बनाने के सराहनीय ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, श्री जैन स्ट्रेटेजिक फाइनेंस, वैल्यू इंजीनियरिंग और बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन में गहन विशेषज्ञता लेकर आए हैं। उन्होंने पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में बड़े पैमाने पर रीस्ट्रक्चरिंग इनिशिएटिव को भी लीड किया है और उत्तरी अफ्रीका में एक महत्वपूर्ण मर्जर इंटीग्रेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
इस नियुक्ति पर निटको लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री विवेक तलवार ने कहा, ’’निटको परिवार की लीडरशिप टीम में बिकाश का स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। वैश्विक संगठनों और पेचीदा बाजारों में फाइनेंस मैनेज करने का उनका व्यापक अनुभव हमारे वित्तीय अनुशासन को मज़बूत करने और कंपनी की दीर्घकालिक वृद्धि रणनीति को सपोर्ट करने में बहुत काम आएगा।’’