देहरादून। राजधानी देहरादून की सड़कें हल्की बारिश में ही तालाब में तब्दील होने लगती हैं। आलम यह है कि पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण बारिश रुकने के कई घंटों या कहें कई दिनों तक सड़क पर पानी जमा ही रहता है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के लिए समस्या दोगुनी हो जाती है।
ऐसा ही हाल रिंग रोड से जुड़े अपर नत्थनपुर इलाके का है बीते रोज हुई मूसलाधार बारिश से आर्य समाज मंदिर को जोड़ने वाली रोड में करीब 60-70 मीटर तक पानी का तालाब बना है। ऐसे में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों व काम पर जाने वाले लोगों के साथ महिलाओं व बुजुर्गों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जबकि स्थानीय पार्षद तो एक बार स्थिति का जायजा तक लेने नहीं आए। लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी निकासी की व्यवस्था न होने के चलते हल्की सी बारिश से ही सड़क पर पानी जमा होकर तालाबनुमा जा जाता है।
मानसून के मौसम पर यहां पानी भरा ही रहता है जिससे डेंगू की बिमारी को भी न्यौता दिया जा रहा है। यह सड़क मार्ग अपर नत्थनपुर व आदर्श कालोनी वासियों के आवाजाही का मुख्य मार्ग है।