पुलिस के दो जवानों को गोली मारने वाला इनामी कुख्यात गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस के दो जवानों को गोली मार कर भागने वाले कुख्यात जावेद पुत्र इदरीश निवासी ग्राम लण्ढौरा गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारन, जनपद सहारनपुर को एसटीएफ की टीम ने ग्राम कुंजा विकासनगर से किया गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि जैसा कि उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सर के द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं कि उत्तराखण्ड में गैंगस्टर और कुख्यात ईनामी को हर हाल में गिरप्तार कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है, जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड एसटीएफ कुख्यातों की सूची बनाकर उनकी गिरप्तारी कर रही है। जिसके लिये एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा प्रत्येक ईनामी और गैंगस्टर पर कार्ययोजना बनाकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अब तक 39 कुख्यात ईनामी अपराधी एसटीएफ द्वारा गिरपतार किये जा चुके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा पकड़े गये एक लाख के ईनामी अपराधी के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 16 जुलाई को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र थाना लक्सर की चीता पुलिस के जवानो को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश लक्सर कस्बे के एक सुनार को लूट के ईरादे से आये हुये है और वे संदिग्ध व्यक्ति दुर्गा मन्दिर ओवर ब्रिज लक्सर के नीचे घूम रहे है। इस सूचना पर चीता पुलिस के दो जवान का0 सुरेन्द्र शर्मा व का0 पंचम को लक्सर वालावाली पुल के नीचे एक मोटर साईकिल में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर उन्हें रोककर पूछताछ करने लगे तो वो अचानक चीता पुलिस पर फायर करते हुये भागने लगे, इस मुठभेड़ के दौरान इनमे से एक बदमाश को का0 सुरेन्द्र शर्मा ने दबोच लिया था किन्तु उसके अन्य साथियों द्वारा फिर चीता पुलिस पर जान से मारने की नीयत से कई राउण्ड फायर कर दिये इस दौरान कानि0 पंचम के पैर में गोली लग गयी और वो पकड़ा गया व्यक्ति अपने साथियों के साथ भागने लगा, गोली चलाने वाले व्यक्ति का0 पंचम प्रकाश द्वारा लडखड़ाते हुये उसका पीछा कर रहा था इसी बीच वहीं मौके पर पहुंचीं थाना लक्सर की दूसरी चीता में तैनात कर्मचारी कानि0 सतेन्द्र व का0 राजेन्द्र ने अपनी मोटर साईकिल से कां0 पंचम प्रकाश के साथ तीनों बदमाशों का पीछा किया तो तीनों बदमाषों द्वारा उक्त चीता कर्मियों पर भी जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये जिसमें से एक गोली एक अन्य कानि0 राजेन्द्र सिंह पैर पर लग गयी तथा वह बदमाश पप्पू नर्सिंग होम के पास एक पीले रंग की अपाचे मोटर साईकिल पर सवार दो अन्य बदमाशो के साथ फायर करते हुये भाग गये। यह घटना बहुत ही सनसनीखेज थी, जिसमें सभी अपराधियों को पकड़ा जाना आवष्यक था।

इस घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 05 बदमाशों की साबिर, अताउल खान, नौशाद, जावेद व फुरकान प्रकाश में आये। जिनमें से मोटर साईकिल व असलाह उपलब्ध कराने वाले दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही हरिद्वार पुलिस द्वारा घटना में सम्मलित अपराधी नौशाद, अताउलखान व शबिर को गिरफ्तार किया जा चुका था। मुख्य अपराधी फुरकान एवं जावेद घटना के बाद से  लगातार फरार चल रहे थे। अभी कुछ दिन पहले इस घटना में फरार एक लाख के ईनामी बदमाश फुरकान को एसटीएफ द्वारा बिहार से गिरप्तार करने में कामयाबी हासिल की थी।

अब इस घटना में एक अन्य अत्यन्त शातिर बदमाश जावेद जिस पर बहुत सारे संगीन अपराध दर्ज हुये है। इसके द्वारा भी पुलिस चीता कर्मियों पर फायर किया गया था तथा लगातार फरार चल रहा था। जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

शातिर बदमाश को पकड़ने के लिए गठित एसटीएफ की टीम में नि0 अबूल कलाम, उ0नि0 याजवेन्द्र बाजवा, उ0नि0 दिलबर नेगी, उ0नि0 विघादत्त जोषी, अ0उ0नि0 प्रदीप चौहान, हे0का0 बृृजेन्द्र चौहान, हे0का0 सजॅय कुमार, हे0का0 महेन्द्र सिंह नेगी, का0 मोहन असवाल, थाना विकासनगर पुलिस से निरीक्षक संजय कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *