देहरादून। पॉलिसीबाजार के आंकड़ों के अनुसार मानसून के दौरान, औसत मोटर इंश्योरेंस क्लेम ₹30,000 से बढ़कर ₹40,000 हुई है, जिसमें 33 प्रतिशत की वृद्धि मुख्यतः पानी की वजह से इंजन फैलियर और इलैक्ट्रिकल खराबी के कारण हुए है। यह तीव्र वृद्धि इंजन प्रोटेक्शन ऐड-ऑन और सक्रिय मौसमी कवरेज योजना की महत्वपूर्ण आवश्यकता को दिखाती है।
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम में मोटर इंश्योरेंस के बिजनेस हेड, पारस पसरीचा ने कहा कि इस साल बारिश ने फ्लेक्सिबिलिटी की तुलना में अधिक रिस्क उजागर किए हैं। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि 80 प्रतिशत लोग इंजन प्रोटेक्शन जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा कवर से अनजान हैं यह अंतर मैट्रो शहर और छोटे शहरों दोनों में देखा जाता है। जबकि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नासिक और बेंगलुरु जैसे महानगरों में सबसे अधिक क्लेम फाइल किए जाते हैं, नॉन मैट्रो शहरों में मानसून से संबंधित सभी मोटर इंश्योरेंस क्लेम का 75 प्रतिशत हिस्सा है, जो पूरे भारत में टियर-2 और टियर-3 शहरों की विशाल संख्या है। भारत की मानसून चुनौतियों की वास्तविकताओं के लिए बेहतर ढंग से तैयार रहने के लिए, वाहन मालिकों के लिए इंजन प्रोटेक्शन कवर, रोडसाइड असिस्टेंस, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर आदि जैसे आवश्यक ऐड-ऑन चुनना महत्वपूर्ण है।”
केवल 20 प्रतिशत पॉलिसीधारक इंजन प्रोटेक्शन ऐड-ऑन का विकल्प चुनते हैं, जबकि 80 प्रतिशत पॉलिसीधारक पानी से संबंधित इंजन डैमेंज के संपर्क में रहते हैं – जो मानसून के दौरान होने वाले सबसे महंगे और सबसे आम रिस्क में से एक है। हालांकि 50 प्रतिशत के पास जीरो डेप्रिशिएसन कवर है, फिर भी बाकी आधे लोगों को अधिक खर्च का सामना करना पड़ता है, जो मानसून के मौसम में सुरक्षा को देखते हुए एक महत्वपूर्ण अंतर की ओर इशारा करता है।